¡Sorpréndeme!

Haryana Election Result: हरियाणा के Nuh में BJP के 2 मुसलमान कैंडिडेट Congress से हारे | वनइंडिया

2024-10-09 42 Dailymotion

Haryana Election Result: हरियाणा में बीजेपी (Haryana BJP) ने जीत का डंका तो बजा दिया. लेकिन हरियाणा की दो ऐसी विधानसभा सीट (Haryana Assembly Seat) है जहां बीजेपी (BJP) को तगड़ी हार मिली है. मजे की बात तो ये है वो इलाका मुस्लिम बहुल (Muslims) है. बीजेपी ने उस इलाके के दोनों सीटों से मुसलमान कैंडिडेट (Muslim Candidate) भी चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन मुस्लिम वाला एंगल बीजेपी के लिए काम नहीं कर पाया. क्योंकि दोनों सीटों से बीजेपी को हार मिली और कांग्रेस (Congress) को जीत. तो फिर क्या वजह है. क्या वाकई मुस्लिम वर्ग (Muslim Community) बीजेपी से इतनी नाराज है कि वो मुस्लिम कैंडिडेट को भी जिताना नहीं चाहती. चलिए इस वीडियो में उन दोनों सीटों के नाम जानते हैं और बीजेपी की हार का पूरा ब्योरा लेते हैं.


#HaryanaElectionResult #ElectionResults2024 #Congress #NuhViolence #NuhVidhansabhaSeat #RahulGandhi #MuslimsCandidates #MuslimCommunity #BJP #MuslimCommunityangrytoBJP #BJPDefeatedinNuh #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaElectionNews
~HT.178~GR.344~PR.87~ED.107~